सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ- साथ उनके फैंस भी सदमे में हैं। पटना में मंगलवार को सुशांत के फैंस ने सुशांत को प्रताड़ित किए जाने का मामला बताते हुए फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सलमान खान और करण जौहर के पुतले फूंके।

लोगों ने कहा कि आत्महत्या में जितने दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर ये विरोध प्रदर्शन किया.

साथ ही कहा कि, जब तक इंसाफ नहीं मिलता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, बिहार में ऐसे लोगों की फिल्मों को नहीं चलने दिया जाएगा.

बिहार के कुछ लोगों ने बोला कि, मासूम सुशांत सिंह राजपूत को साजिश के अंतर्गत ऐसी परिस्थिति के लिए मजबूर किया गया जिस वजह से सुशांत ने आत्महत्या कर लिया। आपको बता दें सुशांत का जन्म पटना में 21 जनवरी 1986 में हुआ था।