बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत जरूर की लेकिन उनकी इच्छा थी कि वो हॉलीवुड तक जाएं। वो हॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स के साथ भी काम करना चाहते थे जिनकी फिल्में देखकर वे काफी प्रभावित होते थे.
सुशांत ने बहुत समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वे हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम करना चाहते हैं.साथ ही उन्होंने डायरेक्टर मार्टिन स्कोरसेजी और वुडी एलन के साथ भी काम करने की इच्छा जताई थी।

मार्टिन स्कोरसेजी एक हॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक हैं।
उन्होंने मीन स्ट्रीट
टैक्सी ड्राइवर
गुड फ़ेलास
कसीनो
द एविएटर
द डिपार्टेड
द वुल्फ ऑफ़ वॉल्स्ट्रीट
गैंग्स ऑफ़ न्यू यॉर्क
आफ़्टर अवर जैसी फिल्में निर्देशित की हैं।

वुडी एलन लेखक, निर्देशक, हास्य अभिनेता तथा संगीतकार हैं। एनी हाल तथा हाना एंड हर सिस्टर्स नामक इनकी दो फिल्में मौलिक पटकथा के लिए अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत हुई हैं। एनी हाल में श्रेष्ट निर्देशन के लिए अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ। वुडी एलेन (एलेन स्टूवर्ट कोनिगसबेर्ग) एक अमेरिकी पटकथा लेखक, निर्देशक, अभिनेता, हास्य अभिनेता, लेखक, नाटककार और संगीतकार हैं।

क्रिस्टोफ़र नोलन एक अमेरिकी फ़िल्म निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं। उन्हें इतिहास में व्यावसायिक रूप सबसे कामयाब निर्देशक, तथा 21वीं सदी के बेहद सफल और प्रशंसनीय फ़िल्मकारों में से एक माना जाता है।

हालांकि सुशांत के निधन के बाद सुशांत की इन डायरेक्टर्स के साथ काम करने की इच्छा अधूरी रह गयी। सुशांत के निधन से पूरे फ़िल्म जगत में शोक की लहर दौड़ रही है।