बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया. सुशांत सिंह राजपूत को उनके पिता ने मुखाग्नि दी। सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, वरुण शर्मा और राजकुमार राव उपस्थित रहे।
Mumbai: Last rites of Bollywood actor Sushant Singh Rajput performed at Pawan Hans crematorium in Vile Parle pic.twitter.com/z445lBaI1z
— ANI (@ANI) June 15, 2020
सुशांत के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद विवेक ने सोशल मीडिया पर सुशांत, उनके पिता और बहनों के बारे में लिखा। विवेक ने लिखा, ‘आज जब उनके पिता मुखाग्नि दे रहे थे तो उनकी आंखों में जो दर्द था वह बर्दाश्त नहीं किया जा रहा था। उनकी बहन रोते हुए कह रही थीं कि भाई वापस आ जाओ’।

#RIPSushantSinghRajput 🙏 pic.twitter.com/gttlJHY3r3
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 15, 2020
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड सितारों पर भड़कते हुए कहा कि ‘कभी-कभी हमारी फिल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है। सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था, ‘लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं। लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे’।
At times our movie industry's hypocrisy gets to me. High &mighty announcing they shud ve kept in touch wth Sushant..
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) June 14, 2020
Cmon u didn't! &thts coz his career dipped. So STFU! R u in touch with Imran Khan, Abhay Deol &others? No!
But u were, whn they were doing well#SushantSinghRajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा हैं. हालांकि अभी तक उनके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।