बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। बता दें कि रविवार शाम उन्होंने अपने मुंबई वाले फ्लैट पर खुदकुशी की। वही इस खबर से पूरा देश सदमे में हैं। एक्टर के जाने के बाद उऩके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
वही बेटे की मौत की खबर लगते ही सुशांत के पिता पूरी तरह से टूट चुका है। सोमवार को केके सिंह अपने परिवार वालों के साथ बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। पिता के साथ सुशांत के चचेरे भाई और भाभी भी मुंबई आ गए हैं।

बता दें कि रविवार रात को ही सुशांत की बहन और बाकी रिश्तेदार मुंबई पहुंच चुके हैं। बीती रात कलीना एयरपोर्ट से तस्वीरें सामने आई थीं। बताया जा रहा है कि सुशांत का मुम्बई के पवन हंस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होना है। बता दें कि बीती रात सुशांत सिंह का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें साफ हो गया कि उनकी मौत का कारण आत्महत्या ही है।