सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फ़िल्म जगत में शोक की लहर दौड़ रही है। अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अन्य कई फिल्मी सितारों ने सुशांत के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सुशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आखिरी पोस्ट में अपनी मां की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था,आंसुओं से धुंधला पड़ता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने, और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत …# माँ .वास्तव में इस पोस्ट में काफी गंभीरता है। उन्होंने ये पोस्ट 3 जून को किया था।
सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाया था।उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुशांत लगभग 6 महीने से डिप्रेशन में थे. हालांकि इसे लेकर अभी तक किसी आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि नहीं की है.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा कि,’वह मुझे बहुत प्यार करता था…मैं हमेशा उसे मिस करता रहूंगा. उनकी एनर्जी, उत्साह और उनकी मुस्कान हमेशा याद आएगी. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे और मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है. यह बहुत ही दुखद है…और शॉकिंग भी.’

He loved me so much…I will miss him so much. His energy, enthusiasm and his full happy smile. May Allah bless his soul and my condolences to his near and dear ones. This is extremely sad….and so shocking!! pic.twitter.com/skIhYEQxeO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 14, 2020
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सुशांत के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, ईमानदारी से इस खबर ने मुझे स्तब्ध और अवाक कर दिया है… मुझे याद है कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ देखकर अपने दोस्त साजिद, जो इस फिल्म का प्रोड्यूसर है उसे बता रहा हूं कि काश मैं इसका हिस्सा नहीं होता. बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता. भगवान उनके परिवार को शक्ति दें.”

Honestly this news has left me shocked and speechless…I remember watching #SushantSinghRajput in Chhichhore and telling my friend Sajid, its producer how much I’d enjoyed the film and wish I’d been a part of it. Such a talented actor…may God give strength to his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 14, 2020
आपको बता दें कि सुशांत के निधन की ख़बर सुनने के बाद उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह की हालत खराब है और वे बोलने की स्थिति में भी नहीं हैं।
इस मामले की जांच में पुलिस के सामने एक अहम सवाल यह भी हो सकता है कि 9 जून को सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान बिल्डिंग से कूदकर जान देती हैं. उसके बाद 14 जून को सुशांत सिंह की आत्महत्या की खबर आती है. इन दोनों घटनाओं का एक दूसरे से कोई संबंध है ये कहना अभी मुश्किल है।

यदि सुशांत ने खुदकुशी की है तो ये निर्णय उन्होंने क्यों लिया है? यह एक अहम सवाल है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी.