नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 सहित न जाने अब कितने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आ गए हैं जहां आपको आपके पसंद की कई वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यहां ये है कि इन पर कोई भी कंटेंट बिना सब्सक्रिप्शन के नहीं देख सकते।
अगर आप भी फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए खुशी की बात है, अब आप ये पांच वेब सीरीज बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं- कोटा फैक्ट्री, बेक्ड,बैंग बाजा बारात ,बैचलर्स,लिटिल थिंग्स ये पांचों सीरीज आप अब आसानी से यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।
कोटा फैक्ट्री विद्यार्थी के जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज है। इसमें इमोशन ड्रामा कॉमेडी सब दिखाया गया है। यह वेब सीरीज आपको देखना चाहिए विद्यार्थी अपने जीवन की समस्याओं से किस तरह से गुजरता है इसमें दिखाया गया है।

बैचलर्स इस वेब सीरीज में छात्रों के जीवन में आने वाली समस्याओं को दिखाया गया है। खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने तक की समस्याएं बैचलर्स को लगी रहती हैं ,खासकर जब वह लड़के होते हैं आपको बता दें यह कहानी तीन ऐसे ही दोस्तों की है जो फ्लैट लेकर रहते हैं।

लिटिल थिंग्स
इस वेब सीरीज में ध्रुव और काव्या की कहानी है जो लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। जीवन की छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण एक साथ करते हुए नज़र आते हैं इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है और उनके रिश्ते मजबूत होते हैं, परेशानियां बड़ी हो जाती हैं। आप यूट्यूब पर लिटिल थिंग्स का पहला सीजन देख सकते हैं।

बेक्ड एक ऐसी वेब सीरीज है जो आपको आपके कॉलेज के दिनों को याद दिला देगी। खाली समय में मध्य रात्रि में खाना डिलीवर करने दिल्ली यूनिवर्सिटी के तीन विद्यार्थियों पर यह वेब सीरीज आधारित है।ये विद्यार्थी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए ये काम करते थे।

बैंग बाजा बारात वेब सीरीज आपको हंसाएगी। इसे रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘बैंड बाजा बारात’ की थीम पर बनाया गया है। फिल्म की कहानी एक प्रेमी जोड़े की है, जो शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं।इसमें अली फजल, आएशा रजा, गजराज राव, रजित कपूर, शेरनाज पटेल, प्रीतिका चावला और नील भूपलम ने मुख्य भूमिका निभाई है।
