आप सभी को पता ही है कि सोनू सूद आजकल हजारों प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के कारण चर्चा में है। भले ही वह रील लाइफ़ में विलेन हो पर लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा उठाए गए कदमों के चलते लोग उन्हें रियल लाइफ हीरों कह रहे हैं। उनको सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और लगातार लोगों से सम्पर्क में बने रहते हैं।
जाने एक शख्स ने सोनू सूद से क्या की मांग
जिस प्रकार एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों हेतु मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इसी के चलते कुछ लोग सोनू सूद से कुछ भी उत्पातंग मदद की मांग कर रहे है। आपको बता दें कि एक शख्स-विशाल अगरहारी ने ट्वीट कर कहा-भाई मुझे भी कहीं छोड़ दो। गर्लफ्रेंड के साथ भागना है। अंडमान निकोबार ही छोड़ दो भाई।सही में लोगों पर लॉकडाउन का बुरा असर दिख रहा है।
सोनू सूद ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
शख्स द्वारा मांगी हुई इस मांग पर एक्टर सोनू सूद ने मजेदार उत्तर देते हुए कहा-मेरे पास इससे बेहतर आइडिया है। क्यों न आप दोनों के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूं। आपकी मनोकामना भी पूरी हो जाएगी और साथ ही चट मंगनी और पट ब्याह भी। बता दें एक्टर सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
मेरे पास इस से बेहतर idea है। क्यूँ ना आप दोनो के साथ आप लोगों के परिवार को भी भेज दूँ। चट मँगनी और पट ब्याह। ❣️ https://t.co/lDtfatY0ka
— sonu sood (@SonuSood) June 10, 2020
साथ ही आपको बता दे कि कुछ समय पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने सोनू सूद द्वारा प्रवासियों की मदद करने को राजनीति से प्रेरित बताया था। जिस पर सोनू सूद जवाब देते हुए कहा;मैं किसी की खातिर कुछ भी नहीं कर रहा हूं। मैं बस प्रवासियों के लिए कुछ करना चाहता था। संजय राउत अच्छे इंसान हैं और मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। ये उनका विचार है। वे बड़ी शख्सियत हैं। मुझे उम्मीद है कि समय सच बताएगा और वे इसे महसूस करेंगे।
Every one should be aware of there fundamental duties.
🤣🤣🤣