प्रख्यात लेखक व गीतकार जावेद अख्तर को 2020 के प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार से नवाज़ा गया है. जावेद अख्तर रिचर्ड डॉकिंस पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
जावेद अख्तर को यह अवार्ड धर्मनिरपेक्षता को अहमियत देने,मानव विकास एवं मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। आपको बता दें यह पुरस्कार विज्ञान, शोध, शिक्षा या मनोरंजन के क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिया जाता है, जो सार्वजनिक रूप से तर्कसंगत होकर धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए प्रयास करता है.
जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आज़मी ने पति जावेद अख्तर को बधाई दी और कहा कि”मैं बहुत खुश हूं. मैं जानती हूं कि रिचर्ड डॉकिंस जावेद के लिए एक प्रेरणस्त्रोत नायक की तरह रहे हैं. यह पुरस्कार अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के समय में जब सभी धर्मों के धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा धर्मनिरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है तो यह पुरस्कार धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए जावेद के प्रयासों को प्रमाणित कर रहा है.”
Such marvellous news . Congratulations @Javedakhtarjadu.To win an award from your Hero is the ultimate validation jaduakhtarhttps://www.ndtv.com/video/news/news/javed-akhtar-wins-richard-dawkins-award-550966
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2020

यह पुरस्कार विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर 2003 से दिया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी ट्वीट के जरिए जावेद अख्तर को बधाई दी।
Javed Akhtar Saab has won the the prestigious Richard Dawkins Award 2020 for critical thinking, holding religious dogma upto scrutiny, advancing human progress and humanist values. He is the only Indian to have won this award! @Javedakhtarjadu Congratulations! You make us proud.
— Dia Mirza (@deespeak) June 7, 2020