फ़िल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा। कन्नड़ अभिनेता चिरंजीवी सर्जा को दिल का दौरा पड़ने के कारण शनिवार को देहांत हो गया। उनकी उम्र महज 39 साल थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को उनके सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ उसके तुरंत बाद उन्हें बेंगलुरु के जयनगर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.लेकिन इलाज़ के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
उनके मौत की ख़बर फिल्म विश्लेषक रमेश बाला ने अपने ट्वीट के जरिए दिया उन्होंने ट्वीट में लिखा कि,’कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का हार्ट अटैक की वजह से आज निधन हो गया है…शॉकिंग…वे सिर्फ 39 वर्ष के थे. वह एक्टर ध्रुव सर्जा के भाई थे और एक्टर अर्जुन के भतीजे थे. उनके परिवार के साथ संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
Kannada Actor #ChiranjeeviSarja passed away due to heart attack earlier today.. Shocking.. He was jus 39..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 7, 2020
Brother of Actor #DhruvaSarja and Nephew of Actor #Arjun
Condolences to his family.. May his soul RIP! pic.twitter.com/Y4F8Jpx49g
कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा के निधन पर अभिनेता अलु शिरिष ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. वह सिर्फ 39 साल का था. सर्जा फैमिली के साथ मेरी संवेदनाएं. चिरू भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’
Shocked at the sudden demise of Kannada actor Chiranjeevi Sarja. He's just 39 years old. My condolences to the Sarja family. Rest in peace, Chiru. 💔🙏 pic.twitter.com/2AtVto9Y8w
— Allu Sirish (@AlluSirish) June 7, 2020
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी चिरंजीवी सर्जा के निधन पर दुःख जताया उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि,’चिरंजीवी सर्जा के निधन की खबर से दुःखी हूं. एक यंग टेलेंट का अंत जल्दी हो गया. एक्टर को विनम्र श्रद्धांजलि.
Deeply saddened and shocked to hear the passing away of #ChiranjeeviSarja. A young talent gone too soon. Condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 7, 2020
आपको बता दें कि चिरंजीवी सर्जा कन्नड़ सिनेमा के शानदार अभिनेता में से एक थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म वायुपुत्र से की थी। अब तक उन्होंने कुल 22 फिल्में की थी।