साल 2020 में बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्मी कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है इमरान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान, और अब जाने माने प्रोड्यूसर अनिल सूरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। अनिल सूरी का निधन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुआ है। वे 77 वर्ष के थे।
अनिल सूरी के भाई राजीव सूरी ने जानकारी दी कि उनके भाई अनिल दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे जिस वजह से उनकी हालत बेहद खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी थी।
राजीव ने बताया कि अनिल सूरी को कोविड19 था.उन्हें बड़े अस्पतालों लीलावती और हिन्दूजा ले जाया गया था लेकिन दोनों अस्पतालों ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया. उसके बाद उन्हें बुधवार की रात एडवांस मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया. वहाँ उनकी हालत बहुत ज्यादा ख़राब हो गई जिस वजह से वेंटिलेटर पर रखा गया था,गुरुवार शाम लगभग 7 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
अनिल सूरी का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह ओशीवारा शवदाहगृह में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान मात्र चार लोग व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहन कर मौजूद थे।
आपको बता दें अनिल सूरी फिल्म ‘कर्मयोगी’ के निर्माता थे। यह फिल्म काफी हिट हुई थी। इस फिल्म में राज कपूर, जितेंद्र और रेखा ने अभिनय किया था। उनकी बनाई ‘राज तिलक’ भी सिनेमाघरों में खूब चली थी। इसमें सुनील दत्त, राज कुमार, हेमा मालिनी, धर्मेद्र, रीना रॉय, सारिका और कमल हासन ने अभिनय किया था।
