कोरोना वायरस के बीच फ़िल्म जगत से जुड़े कई लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और अब बासु चटर्जी का निधन ।
सूत्रों के अनुसार फ़िल्म मेकर बासु चटर्जी अपने घर पर सोते समय ही अंतिम सांस ली।उनकी उम्र 90 वर्ष थी।आपको बताते चलें कि बासु चटर्जी फिल्म ‘छोटी सी बात’ और ‘रजनीगंधा’ जैसी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि ‘बासु चटर्जी के निधन की खबर से दुखी हूं। उनका काम शानदार और संवेदनशील था। उनके काम ने लोगों को दिलों को छुआ। उन्होंने लोगों के संघर्ष को पर्दे पर साधारण और जटिल भावनाओं के साथ दिखाया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति। ‘
Sad to hear of the demise of Shri Basu Chatterjee. His works are brilliant and sensitive. It touched people's hearts and represented the simple and complex emotions, as well as struggles of people. Condolences to his family and innumerable fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने लिखा कि ‘महान फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन का दुख है। उन्होंने हमें ‘छोटे सी बात’, ‘चितचोर’, ‘रजनीगंधा’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘रजनी’ जैसे कई अच्छी कृतियां दीं। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फिल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना है।’
Saddened at the demise of legendary film director and screenwriter Basu Chatterjee. He gave us gems like 'Chhoti Si Baat', 'Chitchor', 'Rajanigandha', 'Byomkesh Bakshi', 'Rajni' among others. Condolences to his family, friends, fans & the entire film fraternity
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 4, 2020
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट के जरिए लिखा किबासु चटर्जी के निधन पर प्रार्थना और संवेदना.. एक शांत, मृदुभाषी, सौम्य मानव.. उनकी फिल्मों ने मध्य भारत के जीवन को दर्शाया.. उनके साथ ‘मंजिल’ में काम किया.. एक दुखद नुकसान.. इन पंक्तियों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा ‘रिम झिम गिरे सावन’…’
T 3552 – Prayers and Condolences on the passing of Basu Chatterjee .. a quiet, soft spoken, gentle human .. his films reflected the lives of middle India .. did 'MANZIL' with him .. a sad loss .. 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 4, 2020
.. in these climes often remembered for 'rim jhim gire saawan'
अभिनेत्री शबाना आजमी ने दुःख जताते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘बासु चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुःख हुआ। विपुल फिल्म निर्माता, वे सड़क सिनेमा के बीच में आने के लिए अग्रणी थे। मुझे उनके साथ स्वामी, आपने पराये, और जीना यहां जैसी 3 प्यारी फिल्में करने का सौभाग्य मिला। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।’
Deeply saddened to hear about Basu Chatterjee’s passing away.A prolific filmaker, he was the pioneer of what came to be regarded as middle of the road cinema. I was fortunate to have done 3 lovely films with him Swami Apne Paraye and Jeena Yahan. All lifelike characters .RIP pic.twitter.com/tAN5vaTZiY
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 4, 2020
बॉलीवुड मशहूर फिल्म डायरेक्टर शूजित सिरकार ने भी बासु चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि ‘सहायक निर्देशक के रूप में मेरी पहली नौकरी बासु चटर्जी के साथ सीआर पार्क, नई दिल्ली में एक बंगाली टीवी धारावाहिक की शूटिंग के लिए थी.. उनकी आत्मा को शांति मिले।’
My 1st job as an assistant director was with Basu Chatterjee for a Bengali tv serial shot in CR park, New Delhi.. May his soul Rest In Peace.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 4, 2020
निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर ने बासु चटर्जी की एक फ़ोटो ट्वीट के जरिए शेयर करते हुए लिखा कि, ‘वेटरन फिल्म निर्माता बासु चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्हें हमेशा उनकी लाइट हार्टेड कॉमेडी और सिंपलिसिस्ट फिल्मों के लिए याद किया जाएगा। ओमशांति’।
Sad to hear the demise of Veteran Filmmaker Shri.Basu Chatterjee. Will be always remembered for his Light Hearted comedies & Simplistic Films. #OmShanti 💐🙏 pic.twitter.com/YllOjtP4U5
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) June 4, 2020
अनिल कपूर ने ट्वीट के जरिए बासु को श्रद्धांजलि अर्पित की।
A director who was always ahead of his time.. Basu Chatterjee will be truly missed. He was an effortless genius and an amazing human being. May he rest in peace 🙏🏻 pic.twitter.com/QShAojouPJ
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 4, 2020
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी बासु चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बासू दा आपकी बहुत याद आएगी।We will miss you Basu Da! Your simplicity in your persona and in your cinema. Om Shanti. 🙏🙏🙏 #BasuChatterjee pic.twitter.com/5anKo6lLnR
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 4, 2020
O god!! RIP #basuchatterji.. Thankyou for those smiles and amazingly feel good films.. and the simplicity..Thankyou for adding the #khattameetha flavour to movies! You will be missed dada!
— Divya Dutta (@divyadutta25) June 4, 2020