कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है सभी स्कूल व कॉलेज बंद हैं । सीआईएससीई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं व 12वीं की कुछ परीक्षाएं शेष रह गई थीं, इन परीक्षाओं के लिए अब सीआईएससीई ने डेटशीट जारी कर दिया है , आपको बता दें कि दसवीं की परीक्षाएं 2 जुलाई से 12 जुलाई तक एवं 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई तक कराना सुनिश्चित किया गया है ।
सीआईएससीई द्वारा जारी की गई एडवाइजरी–
सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में समय से पहले आना है ,सभी विद्यार्थी को मास्क लगाना व सैनिटाइजर ले आना अनिवार्य होगा । सभी को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना है सभी विद्यार्थियों को अपने जरूरत की चीजें स्वयं लेकर आनी है ,ताकि किसी से शेयर ना करना पड़े ।
सभी विद्यार्थियों को 10:45 पर प्रश्न पत्र दिया जाएगा 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा उसके बाद 11:00 बजे से परीक्षाएं शुरू की जाएंगी। सभी बच्चों को अपना प्रवेश पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा ।