बीएचयू में स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू हुई थीं लेकिन मंगलवार को इसका निर्णय ले लिया गया। यूजी और पीजी दोनों में एडमिशन प्रकिया प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होंगी। प्रवेश परीक्षाएं 16 से 31 अगस्त के बीच हो सकती हैं। इससे पहले 10 से 29 जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा की तारीखें प्रस्तावित थीं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते बीच में मेरिट के आधार पर प्रवेश की चर्चा भी हो रही थी।
सत्र 2020- 2021 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए तक़रीबन सवा पांच लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने इसके पूर्व 10 जुलाई से 29 जुलाई के बीच परीक्षा कराने की तिथि सुनिश्चित की थी।
मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता वाली संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुखों और यूनिवर्सिटी एडमिशन कोऑर्डिनेशन बोर्ड, अपैक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई जिसमें प्रवेश परीक्षा को लेकर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के पीआरओ सेल की तरफ़ से जारी सूचना के अनुसार सरकार की ओर से अनलॉक टू को लेकर जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि प्रस्तावित हुई है।
#BHU में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए कुलपति प्रो.राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में 16 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच प्रवेश परीक्षाएं कराना प्रस्तावित किया गया है।#COVIDー19 #Unlock2 pic.twitter.com/jhnokmDYLJ
— VC-BHU (@VCofficeBHU) June 30, 2020
हालांकि, इन तिथियों में प्रवेश परीक्षाएं कोविड-19 की उस समय की स्थिति और मानव संसाधन विकास मंत्रालय, यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर कराई जाएगी। बीएचयू प्रशासन ने विद्यार्थियों से प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहने की भी अपील की है।