मुंबई : पिछले दो हफ्तों से भारत और चीन के बीच लद्दाख और उत्तरी सिक्किम के इलाकों में गश्त लगाती सेनाओं के बीच झड़प के बाद लद्दाख में दोनों ही देशों की सेनाओं की गतिविधियों में तेजी आई है जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है की हम दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर अभी दोनों देशों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भारत ने कहा है कि चीनी सेना लद्दाख और सिक्किम में एलएसी पर सेनाओं की सामान्य गतिविधियों में बाधा डाल रही है भारत ने चीन के इस दावे का खंडन किया जिसमें कहा गया की भारतीय सेना चीन की सीमा में घुसपैठ कर रही थी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की ” नरेंद्र मोदी के भारत का कोई आंख नहीं दिखा सकता।” ऐसे समय में केंद्रीय मंत्री का यह कड़ा बयान भारत के अटल इरादों को दर्शाता है कि वह चीन के दबाव में नहीं आने वाला।