कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर चीन में कोरोना की वापसी की खबर से दुनिया भर के शेयर बाजारों में आतंक मच गया और सोमवार को इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार भी टूट गए. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 110 अंक की गिरावट के साथ हुई, सुबह 10.38 बजे तक सेंसेक्स 647 अंकों की गिरावट के साथ 33,133.83 पर पहुंच गया.
बीएसई सेंसेक्स में पिटने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, एलऐंडटी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और आईटीसी शामिल रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 110 अंकों की गिरावट के साथ 3,670.55 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह करीब 300 अंक टूट गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक टूटकर 9,919.35 पर खुला.
क्हाल में जियो प्लेटफार्म्स ने कई नए सौदों की घोषणा की है. हालांकि बाजार की गिरावट रिलायंस के शेयरों पर भी हावी है और इसमें मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर है

रुपये में लगातार कमजोरी दिख रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 10 पैसे की कमजोरी के साथ 75.94 पर खुला. शुक्रवार को यह 75.84 पर बंद हुआ था. कारोबार की शुरुआत में करीब 640 शेयरों में तेजी और 470 शेयरों में गिरावट देखी गई.
आपको बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत में भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स 900 अंक तक लुढ़क कर 33 हजार के नीचे कारोबार कर रहा था तो वहीं निफ्टी 250 अंक से ज्यादा टूटकर 9 हजार 600 के स्तर पर था. इस दौरान बीएसई इंडेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर थे. यानी सभी शेयर में बिकवाली आई है.
हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर से सुधर गए. दोपहर 3 बजे सेंसेक्स करीब 200 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इस दौरान, निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242.52 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 33,780.89 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 70.90 अंक या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 9,972.90 अंक पर रहा.