कानपुर में गुरुवार देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर घात लगाकर हुए हमले में सीओ समेत आठ पुलिस वाले शहीद हो गए।इस घटना में चार अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

घटना कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है जहां गुरुवार रात तकरीबन 12:30 बजे कुख्यात अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई बिठूर और चौबेपुर की संयुक्त पुलिस टीम पर अपराधियों ने आसपास के घरों और छतों से पुलिस बल पर हमला किया जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और चार पुलिसकर्मी घायल हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की इस घटना में मारे गए शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति शोक और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की रिपोर्ट तलब की है साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

सूत्रों ने बताया कि जिस प्रकार से हमला किया गया है इससे यह जानकारी मिलती है कि बदमाशों को पुलिस की दबिश का पता पहले से चल गया था। जिससे बदमाश पहले से ही घरों और खेतों में घात लगाकर बैठे हुए थे और पुलिस बल पर आते ही उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस के जवान शहीद हो गए। विकास दुबे एक कुख्यात और खूंखार अपराधी है जिस पर प्रदेश में 2 दर्जन से भी ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं।
शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम
- क्षेत्र क्षेत्राधिकारी बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा
- थाना थाना प्रभारी शिवराजपुर महेश चंद्र यादव
- चौकी इंचार्ज मंधना अनूप कुमार सिंह
- सब इंस्पेक्टर नेबू लाल
- सिपाही सुल्तान सिंह
- सिपाही राहुल
- सिपाही बबलू
- सिपाही जीतेन्द्र