भारत-नेपाल के बीच तनाव जारी है. जिसके चलते शुक्रवार को सीतामढ़ी में फायरिंग हुई है. फायरिंग के दौरान डिकेश कुमार उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई. जबकि उमेश राम और उदय ठाकुर गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनो घायलों को इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर किया गया है। ये घटना बिहार में भारत-नेपाल सीमा के पास सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र की पिपरा परसाइन पंचायत में लालबन्दी स्थित जानकी नगर बॉर्डर की है। आप को बता दे कि बताया जा रहा है कि सीमा पर दो गुटों में हुए विवाद के बाद ये फायरिंग हुई. वही ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग नेपाल की ओर से की गई. बिहार क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल के आईजी ने इस घटना की पुष्टि की है।

फिलहाल सीमा पर भारतीय एसएसबी और स्थानीय पुलिस डटी हुई है. तो वहीं नारायणपुर बॉर्डर पर नेपाली सेना डेरा डाले हुए है. साथ ही अपको बताते चले कि पिछले कुछ समय से भारत-नेपाल के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. यह तनाव कालापानी और लिपुलेख को लेकर है. नवंबर 2019 में, भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नए नक्शे में कालापानी क्षेत्र को शामिल किया गया है जिस पर नेपाल अपना दावा करता है. वही नेपाल के नए नक्शे में नेपाल ने काई भारतीये क्षेत्रों को अपना दिखाया हैं।
Thanx for this information
😣