जब वक़्त की मार पडे तो न ‘आपका’ रुतबा बचा सकता है,न उच्च पद और न ही पैसा। आपको जान कर दुख होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना होने का खतरा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री का मधुमेह और खांसी का चिकित्सीय इतिहास है,आप ने बहुत बार उन पर मेम-मजेदार वीडियो भी देखें होगे खैर आप को बता दे कि सोमवार को AAP के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम से हल्के बुखार और गले में खराश होने के बाद सभी निर्धारित बैठकों को रद्द कर दिया और खुद को अलग कर लिया है। वही सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पर कोविड परीक्षण मंगलवार को होना है|
साथ ही आपको बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली मे पिछले कई दिनों से रोजाना 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे है। वही अब तक राजधानी में 28,936 कोविद पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 10,999 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस के कारण कुल 812 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
This virus seriously needs to stop😢
Hope for best🙌
So whats you thought abt lockdown rules?
Should govt. Take serious rules in action or its fine till date?
Yes there are loop holes but Government is doing whatever it can in this situation.lockdown liftment was bound to happen as economic activities were at hault effecting a huge number of people around global not just in our country but people should still practice isolation,social distancing and other protective measures as lockdown seems to come to an end but corona doesn’t and bitter truth is Indian medical facilities are not that much advanced so it can save lives which could have saved.