कोरोना दिन-ब-दिन अपने पैर पसारता जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगभग विकराल रूप धारण कर चुका है। दिल्ली में लगभग हर विभाग में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है इसी कड़ी में आज नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई जो NIA दफ्तर में कार्यरत है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। अब एनआईए दफ्तर के सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है दिल्ली में लगभग हर इलाका कैंटोनमेंट जोन घोषित हो चुका है। अब तक दिल्ली में कुल 163 कंटोनमेंट जोन हैं।राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1359 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 22 लोगों की एक दिन में मौत हुई है। वर्तमान समय में दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 26,334 है।