कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है । बहुत से ऐसे भारतीय हैं जो विदेशों में फंसे हुए हैं ।सरकार उन्हें भारत वापस लाने के लिए एडवाइजरी जारी कर चुकी है ।आपको बता दें कि सरकार ने विदेशों से आने वाले भारतीयों के लिए एक अहम फैसला लिया है जिसमें 10 वर्ष से कम उम्र छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को भारत वापस आने के बाद उन्हें होटलों या सरकारी केंद्रों पर नहीं रहना पड़ेगा ।अब वे घर में ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन हो सकेंगे।
इस समय के अंतर्गत उन्हें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना एवं सभी जरूरी निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक होगा । केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे लोग जो किसी गंभीर समस्या जैसे -घर में किसी की मृत्यु हो गई हो या कोई घर में बीमार हो उन्हें भी होम क्वारंटीन किया जाएगा ।
अब विदेशों से आने वाले भारतीयों पर भी थोड़ी ढील दी जाएगी ,उन्हें सरकारी क्वारन्टीन सेंटर पर मात्र 7 दिनों के लिए ही रहना होगा ।उसके बाद बचे 7 दिन वह अपने घर पर ही क्वारंटीन होंगे। इसके अंतर्गत जो भी खर्च आएगा वो नागरिक स्वयं करेंगे ।