कोरोना संकटकाल में देश में लॉकडाउन चल रहा है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि 25 मई से सभी सरकारी दफ्तर कई शर्तों के साथ खोले जाएंगे ।साथ में यह भी कहा है कि 50 फ़ीसदी कर्मचारी ही दफ्तर में मौजूद रहेंगे।
यूपी सरकार के आदेश में लिखा गया है कि विभागाध्यक्ष या कार्यालयाध्यक्ष अपने ऑफिस में काम कर रहे स्टाफ का रोस्टर कुछ इस प्रकार बनाएं ताकि सभी कर्मी एक दिन छोड़कर कार्यालय आएं लेकिन इस वजह से शासकीय काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं उत्पन्न हो.
दफ्तर में सभी कर्मचारियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए काम करने का आदेश दिया गया है । सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा और साथ ही सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा. यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव आर. के तिवारी ने जारी किया ।


कब से कब तक खुलेंगे दफ्तर-
सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ।
सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ।
सुबह 11:00 से 7:00 बजे तक।