वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने के ऐलान करने के कुछ सप्ताह बाद मंत्रिमंडल ने भी ये निर्णय ले लिया है .अंतरिक्ष जगत को लेकर बुधवार को बैठक हुई जिसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि छात्रों और निजी कंपनियों के लिए भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को खोला जाएगा।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कुछ ग्रह संबंधी खोज मिशनों को अवसर की घोषणा तंत्र के जरिए निजी क्षेत्र के लिये खोले जा सकेंगे।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इसरो के तहत अंतरिक्ष में नए तरीके शुरू किए जाएंगे. न्यू इंडिया स्पेस के अंतर्गत अब छात्रों समेत निजी कंपनियों के लिए भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को खोल दिया जाएगा.
जितेंद्र सिंह ने आगे कहा कि भारतीय अंतरिक्ष ढांचे का उपयोग करने को लेकर निजी कंपनियों के लिए खेल का मैदान उपलब्ध कराने के लिए इंडियन नेशनल स्पेस प्रोमोशन एंड अथॉराइजेशन (IN-SPACE) का गठन किया गया है. यह अंतरिक्ष गतिविधियों में निजी उद्योगों को हाथ से पकड़ेगा, बढ़ावा देगा और मार्गदर्शन करेगा.

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ा सुधार किया है. हमने अच्छी अंतरिक्ष संपत्ति का निर्माण किया है, ये अब एक तरह से सभी के उपयोग के लिए खोले जा रहे हैं.

अंतरिक्ष की गतिविधियों में निजी क्षेत्र को शामिल होने की अनुमति देने के फैसले का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि,‘सुधार यात्रा जारी है.’अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार को मंत्रिमंडल की मंजूरी देश को आत्मनिर्भर तथा तकनीकी रूप से अग्रणी बनाने की दिशा में एक और कदम है उन्होंने कहा, ‘सुधारों से निजी क्षेत्र की भागीदारी भी बढ़ेगी.’
The reform trajectory continues.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2020
The Union Cabinet’s approval to reforms in the space sector is yet another step towards making our nation self-reliant and technologically advanced. The reforms will boost private sector participation as well. https://t.co/oqYZFt3Pr4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अंतरिक्ष गतिविधियों के सभी क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरिक्ष क्षेत्र में दूरगामी सुधारों को इजाज़त दे दी है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश से सरकार का ये फैसला भारत को बदलने और देश को तकनीकी रूप से बदलने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
गृहमंत्री अमित शाह ने इस फैसले के संदर्भ में कहा-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय कैबिनेट के इस निर्णय के संदर्भ में कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अंतरिक्ष शोध गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को इजाज़त दी है। ये ऐतिहासिक कदम भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र की संभावनाओं को अनलॉक करेगा।
